नई दिल्ली
भारतीय टेनिस जगत के दिग्गज खिलाड़ी रहे अख्तर अली का कोलकाता में निधन हो गया। 50 के अंतिम और 60 के मध्य दशक तक वह भारतीय डेविस कप टीम के अहम सदस्य रहे। 81 साल की उम्र में आखिरी सांस लेने वाले अख्तर सिंग्लस और डबल्स दोनों ही फॉर्मेट के उस्ताद थे। रामनाथ कृष्णन, नरेश कुमार और प्रेमजीत लाल के साथ वह खेला करते थे। 1955 में अली ने जूनियर नेशनल चैंपियनशिप जीती थी। इसी साल जूनियर विंबलडन के सेमीफाइनल में जगह बनाई।

संन्यास लेने के बाद रमेश कृष्णन, विजय अमृतराज, लिएंडर पेस सरीखे खिलाड़ियों को अली ने तराशा। शुरुआती सालों में सानिया मिर्जा को भी अख्तर अली साहब का मार्गदर्शन मिला। उनके पुत्र जीशान अली, जो पूर्व नेशनल चैंपियन रह चुके हैं, वर्तमान में भारतीय डेविस कप टीम के कोच भी हैं। इस दिग्गज के देहावसन पर कई खिलाड़ियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की।

Source : Agency